US issues new travel advisory to its citizens. The US government on Wednesday issued a new travel advisory to it citizens for Pakistan and India, which is based on ready-to-understand level of advice ranging from one to four level.Level 1 advises travelers to exercise normal precaution, while Level 4, which has countries like Afghanistan, recommends "Do Not Travel".
क्या कहती है यूएस की ट्रेवल एडवाजयरी.. अमेरिका ने अपने नागरिकों को लेकर क्या- क्या लिखा है अपने ट्रेवल एडवाजयरी में.. आपको बता दें की अमेरिका ने अपने ट्रेवल एडवाजयरी में 4 लेवल रखे हैं जिसमें देशों को बांटा गया है... अमेरिका के ट्रेवल एडवाजयरी के मुताबिक लेवल एक वो देश हैं जहां घूमने जाते वक्त बेसिक बातों का ध्यान रखना है तो वहीं लेवल टू वाले देश के कुछ खास हिस्सों में नहीं जाना है तो वहीं लेवल तीन वाले देश में जाने से पहले एक बार सोचना है तो वहीं लेवल चार वाले देशों में जाना मना है...